न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अय्यर की वापसी, गिल संभालेंगे कमान

Updated: Sat, Jan 03 2026 17:12 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसाआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।

स्प्लीन इंजरी से उबरकर विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को खेलने जा रहे श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के विरुद्ध इस सीरीज में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से फिटनेस क्लीयरेंस लेना होगा। अय्यर को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11-18 जनवरी के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच वडोदरा मे खेला जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरे मुकाबले का आयोजन होगा। सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाना है। इसके बाद दोनों देश 21-31 जनवरी के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे।

शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर गए हैं। ऐसे में वह टीम की कमान संभालते नजर आने वाले हैं। वहीं, इस टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव भी मिलेगा। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

रवींद्र जडेजा के रूप में भारत के पास अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद होगा। वहीं, कुलदीप यादव स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। तेज गेंदबाजी में टीम को मोहम्मद सिराज से काफी आस होगी। हर्षित राणा भी इस टीम को हिस्सा होंगे। भारतीय खेमे में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को भी मौका दिया गया है।

शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर गए हैं। ऐसे में वह टीम की कमान संभालते नजर आने वाले हैं। वहीं, इस टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव भी मिलेगा। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें