आईपीएल 2026 नीलामी: 'इसी टीम के साथ करियर शुरू किया', राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर बोले रवि बिश्नोई

Updated: Tue, Dec 16 2025 20:08 IST
Image Source: IANS
LSG VS CSK: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस करिश्माई गेंदबाज को आरआर ने अबू धाबी में चल रही मिनी नीलामी में 7.2 करोड़ में खरीदा।

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए रवि के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगानी शुरू की। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बिश्नोई में रुचि दिखाई। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में 7.20 करोड़ में आर आर ने बिश्नोई को अपने पाले में ले लिया।

रवि बिश्नोई ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में पंजाब किंग्स के साथ की थी। 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े। रवि आईपीएल के कुल 77 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी रवि का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स में आना रवि बिश्नोई के लिए घर वापसी की तरह है। वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी रवि का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने कहा, "रवि बेहद प्रतिभावान हैं। हमारे फैंस उन्हें रॉयल्स के रंग में देखने के लिए बेताब थे। फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी घर वापसी जैसी लगती है, खासकर यह जानते हुए कि उन्होंने अपना सफर यहीं एक नेट बॉलर के तौर पर शुरू किया था। वह एक बहुत काबिल गेंदबाज होने के साथ ही, एक शानदार फील्डर हैं, और वह बेहतरीन इंसान भी हैं।"

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें