आयरलैंड पर फॉलोऑन का खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 98 पर गंवाए 5 विकेट

Updated: Thu, Nov 20 2025 18:56 IST
Image Source: IANS
बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय आयरलैंड ने 98 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। आयरलैंड पर तीसरे दिन फॉलोऑन का खतरा है।

आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजों एंड्रयू बाल्बिर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बड़े स्कोर के दबाव में इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है, लेकिन इसके बाद आयरलैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। दिन का खेल समाप्त होने तक आयरलैंड ने अपने 5 विकेट 98 पर खो दिए थे। लॉर्कन टुकर 11 और स्टिफन डोहने 2 रन पर नाबाद हैं। बाल्बिर्नी 21, स्टर्लिंग 27, कार्मिकल 17, हैरी टैक्टर 14 और कर्टिस कैंफर शून्य पर आउट हुए।

तीसरे दिन का जब खेल शुरू होगा तो आयरलैंड के सामने सबसे बड़ी और मुश्किल चुनौती फॉलोऑन टालने की है। आयरलैंड को इसके लिए कम से कम 198 रन और बनाने होंगे।

बांग्लादेश के लिए हसन मुराद ने 2, खलील अहमद, ताइजुल इस्लाम, और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए।

तीसरे दिन का जब खेल शुरू होगा तो आयरलैंड के सामने सबसे बड़ी और मुश्किल चुनौती फॉलोऑन टालने की है। आयरलैंड को इसके लिए कम से कम 198 रन और बनाने होंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्रिन ने 6 विकेट लिए, जबकि मैथ्यू हंफ्रेज और गेविन होए ने 2-2 विकेट लिए।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें