बकवास पिच थी, तेंदुलकर और विराट भी नहीं टिक पाते: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने कहा, "इस पिच पर कौशल के बजाय भाग्य की लड़ाई थी। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी इस पिच पर शायद बल्लेबाजी नहीं कर पाते। ईडन गार्डन की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक थी।"
पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ईडन गार्डन में टेस्ट देखने के लिए प्रशंसक इकट्ठा हुए थे, ये बेहद खुशी की बात है। लेकिन पिच ने निराश किया। दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन पर सिमट गई। मुझे भारतीय टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय टीम भी 189 रन ही बना सकी। भारत की 30 रन की बढ़त 300 रन की लगी थी। टेस्ट क्रिकेट के लिए ये शुभ संकेत नहीं है।"
हरभजन ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में हमें भारत में ऐसी पिच देखने को मिली है। इस वजह से टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना है। ऐसी पिच पर आपकी तकनीक कितनी भी अच्छी हो, चाहे बल्लेबाज तेंदुलकर या विराट ही क्यों न हों, मुझे नहीं लगता कि वे यहां टिक पाते। गेंद कहीं से भी उछल रही है, कभी नीची रहती है तो कभी स्पिन लेती है। ऐसी परिस्थितियों में काबिलियत से ज्यादा भाग्य के भरोसे काम होता है। हमने पहले कभी ऐसी परिस्थिति नहीं देखी। यह सही नहीं है।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ईडन गार्डन में टेस्ट देखने के लिए प्रशंसक इकट्ठा हुए थे, ये बेहद खुशी की बात है। लेकिन पिच ने निराश किया। दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन पर सिमट गई। मुझे भारतीय टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय टीम भी 189 रन ही बना सकी। भारत की 30 रन की बढ़त 300 रन की लगी थी। टेस्ट क्रिकेट के लिए ये शुभ संकेत नहीं है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
कोलकाता टेस्ट पर गौर करें तो दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 153 पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई और मैच 30 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर सिमोन हार्मर ने मैच में 8 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।