बटलर को रोकने की ज़िम्मेदारी राशिद और मोहित पर (प्रीव्यू)

Updated: Tue, Apr 09 2024 15:18 IST
Image Source: IANS
Indian Premier League:

जयपुर,9 अप्रैल (आईएएनएस)आईपीएल 2024 के 24वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से बुधवार को जयपुर में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात 4-1 से आगे है। आइए डालते हैं इस मैच के आंकड़ों और मैच-अप्स पर एक नज़र।

क्या नई गेंद संभालेंगे मोहित शर्मा?

यूं तो गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा इस साल लगातार पुरानी गेंद और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन जॉस बटलर के ख़िलाफ़ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए क्या उनके कप्तान शुभमन गिल उन्हें नई गेंद भी दे सकते हैं? मोहित ने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बटलर को तीन पारियों में दो बार आउट किया है। इस दौरान बटलर उन पर सिर्फ़ 15.5 की औसत से रन बना पाए हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 206.66 का रहा है।

राशिद ख़ान भी बटलर को संभाल ही लेते हैं

बटलर ने पिछले मैच में शतक लगाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। ऐसा हो सकता है कि इस साल मोहित ने एक भी गेंद नई गेंद से नहीं की है, तो उन्हें गिल नई गेंद ना दें। लेकिन ऐसे में वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर राशिद को पावरप्ले में ला सकते हैं। बटलर, राशिद के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं। उनका स्ट्राइक रेट अफ़ग़ानी स्पिनर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 63.82 का है, जबकि राशिद उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं।

मिलर बनाम चहल

एक अनूठी कहानी चोट के कारण डेविड मिलर पिछले दो मैचों में नहीं उतरे हैं, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की संभावना है। अगर वह खेलते हैं तो युज़वेंद्र चहल के ख़िलाफ़ उनकी बल्लेबाज़ी को देखना दिलचस्प होगा। मिलर ने चहल के ख़िलाफ़ 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक चौके के मुक़ाबले कुल सात छक्के शामिल हैं। इसका मतलब है कि वह, चहल के ख़िलाफ़ सिर्फ़ बड़े हिट के लिए जाते हैं। हालांकि चहल ने भी मिलर को नौ पारियों में तीन बार आउट किया है।

कम दिलचस्प नहीं है सैमसन बनाम उमेश

संजू सैमसन ने इस साल अपनी शुरुआती फ़ॉर्म को अभी तक बरक़रार रखा है। उन्होंने गुजरात के एक और फ़ॉर्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के ख़िलाफ़ नौ पारियों में 33.66 की औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि उमेश भी उन्हें तीन बार आउट करने में सफल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें