इंदौर में क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन, सिंधिया बोले- एमपीसीए के लिए ऐतिहासिक दिन

Updated: Mon, Jul 07 2025 22:00 IST
Image Source: IANS
IMC Theme Launch: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने एक क्रिकेट संग्रहालय का निर्माण किया है। इस संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।

यह संग्रहालय होल्कर स्टेडियम परिसर में बनाया गया है, जिसका प्रवेश द्वार लॉर्ड्स की बालकनी की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप जीत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय में कपिल देव की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और उस ऐतिहासिक जीत से जुड़ी महत्वपूर्ण झलकियां मौजूद हैं।

उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा, "यह दिन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक है। यह देश का पहला क्रिकेट संग्रहालय है, जिसे किसी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयार किया गया है। मैं एमपीसीए के सभी पदाधिकारियों को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में इन क्षेत्रों में पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है। अधोसंरचना, सामाजिक विकास और अन्य क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है।

उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा, "यह दिन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक है। यह देश का पहला क्रिकेट संग्रहालय है, जिसे किसी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयार किया गया है। मैं एमपीसीए के सभी पदाधिकारियों को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ. वीणा नागपाल के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘शब्द सुरों की वीणा’ का विमोचन भी किया।

Article Source: IANS
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें