आरसीबी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी केकेआर

Updated: Sun, Apr 21 2024 15:32 IST
Image Source: IANS
Kolkata Knight Riders: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की प्लेइंग-11 में कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है।

आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है और टीम की लगातार हार का सिलसिला जारी है। इस बीच टीम कमबैक करने के इरादे से टीम में फेरबदल कर रही है। रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार और शिवम चौहान के स्थान पर ग्रीन, सिराज और कर्ण प्लेइंग-11 में आए हैं।

वहीं केकेआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, टीम पिछले मैच के प्लेइंग-11 के साथ उतरी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स,रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें