सैयद किरमानी को भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी

Updated: Fri, Jun 20 2025 15:16 IST
Image Source: IANS
Syed Kirmani: कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नई टेस्ट टीम तैयार है। इस युवा टीम से सभी को काफी उम्मीदें है। गिल की इस टीम को 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे महान भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी सपोर्ट किया है।

सैयद किरमानी ने टीम को सलाह दी है कि युवा खिलाड़ियों को खुद पर विश्वास रखना बोगा। उन्होंने 1983 विश्व कप की जीत और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीत से प्रेरणा लेने की सलाह दी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज को खेल के दो महानतम खिलाड़ियों - जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के सम्मान में रखा गया है।

इंग्लैंड की परिस्थितियां सबसे अनुभवी क्रिकेटरों की भी परीक्षा लेने के लिए जानी जाती हैं, गिल का नेतृत्व देखने लायक होगा, खासकर अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में, जिन्होंने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

सैयद किरमानी टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट और रोहित दोनों ही रोल मॉडल हैं। उन्हें रातों-रात बदलना असंभव है, खासकर यह देखते हुए कि पहले दौरे पर अंग्रेजी परिस्थितियों में तालमेल बैठाना कितना मुश्किल है। लेकिन हमारे पास इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान गिल और केएल राहुल शामिल हैं।"

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें