लखनऊ ने गेंदबाजी का फैसला किया, मयंक यादव की वापसी

Updated: Tue, Apr 30 2024 19:26 IST
Image Source: IANS
Lucknow Super Giants:

लखनऊ, 30 अप्रैल आईएएनएस) लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 48वें मैच में मंगलवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टी 20 विश्व कप टीम से नजरअंदाज किये गए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर कहा कि विकेट अच्छी लग रही है इसलिए वह कोशिश करेंगे कि उनकी टीम मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए। लखनऊ में डिकॉक नहीं हैं, अर्शीन कुलकर्णी की वापसी हुई है। मयंक यादव की भी वापसी हुई है। राहुल ने कहा कि वह मयंक की वापसी को लेकर बेहद तत्पर थे।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते लेकिन पिच धीमी रह सकती है। हार्दिक ने कहा कि जो चीज़ हमारे नियंत्रण में है हम वही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हर मैच को एक अलग मैच के तौर पर देख रही है। वुड आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।

टीमें :

मुंबई : रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या , नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

इंपैक्ट सब : नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस

लखनऊ : केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदौनी , क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन ख़ान, मयंक यादव

इंपैक्ट सब : अर्शीन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें