मौजूदा हालात में बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करना गलत : एलिसा हिली

Updated: Mon, Aug 19 2024 21:22 IST
Image Source: IANS
India Vs Australia: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना है। लेकिन, वहां राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा का दौर जारी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और पलायन के बाद वहां की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे दहला देने वाली हैं। इस समय बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। जून से शुरू हुई हिंसा और अराजकता के कारण महिला टी20 विश्व कप का आयोजन खतरे में है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तनाव में है। उसने सेना प्रमुख से मदद की गुहार लगाई है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा है कि बांग्लादेश में आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन करना 'गलत फैसला' हो सकता है। बांग्लादेश में हाल ही में सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे। फिलहाल हिंसा जारी है। लोगों से उनके जरूरी संसाधन छीन लिए गए हैं। यह सोचना भी कठिन लग रहा है कि वहां एक वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन सही फैसला होगा। वहां फिलहाल उन लोगों की ज़रूरत है, जो संघर्ष कर रहे लोगों की मदद कर सकें।

उन्होंने कहा, "इस समय मुझे ऐसा लग रहा है कि एक इंसान के रूप में वहां खेलना या इस टूर्नामेंट का आयोजन करना गलत होगा। हालांकि अंतिम फैसला आईसीसी का होगा।"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा है कि बांग्लादेश में आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन करना 'गलत फैसला' हो सकता है। बांग्लादेश में हाल ही में सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे। फिलहाल हिंसा जारी है। लोगों से उनके जरूरी संसाधन छीन लिए गए हैं। यह सोचना भी कठिन लग रहा है कि वहां एक वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन सही फैसला होगा। वहां फिलहाल उन लोगों की ज़रूरत है, जो संघर्ष कर रहे लोगों की मदद कर सकें।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें