डब्ल्यूपीएल में 1,000 रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनीं मेग लैनिंग
डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में लैनिंग ने कैपिटल्स के विरुद्ध 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 छक्का और 9 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने फोएबे लिचफील्ड के साथ 47 रन, जबकि हरलीन देओल के साथ 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 154/8 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस उपलब्धि के साथ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लैनिंग, इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एक एलीट ग्रुप का हिस्सा बन गई हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने डब्ल्यूपीएल में अपना प्रभाव छोड़ा है।
डब्ल्यूपीएल में 1,050 रन के साथ मेग लैनिंग लीग की टॉप स्कोरर की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनसे ऊपर सिर्फ साइवर-ब्रंट (1,101) हैं। वहीं, तीसरे पायदान पर मौजूद हरमनप्रीत कौर ने अब तक 1,016 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (972) और भारत की शेफाली वर्मा (887) टॉप 5 में शामिल हैं।
मेग लैनिंग ने डब्ल्यूपीएल के 2022/23 सीजन में 345 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अगले दो सीजन में 331 रन और 276 रन बनाए। इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। इसके बाद उन्हें यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़कर मौजूदा सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया।
मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम खाता खुलने से पहले ही विकेट गंवा चुकी थी। यहां से लैनिंग ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लिचफील्ड (27) के साथ 47 रन जोड़े।
मेग लैनिंग ने डब्ल्यूपीएल के 2022/23 सीजन में 345 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अगले दो सीजन में 331 रन और 276 रन बनाए। इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। इसके बाद उन्हें यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़कर मौजूदा सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
विपक्षी खेमे से मैरिजेन कैप और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, नंदिनी शर्मा, स्नेह रामा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट निकाला।