इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला (प्रीव्यू)
ग्रुप ए में जहां दो टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट ले लिया है तो ग्रुप बी में अभी भी सभी चार टीमों की उम्मीदें अंतिम चार में प्रवेश करने पर टिकी हैं। इंग्लैंड के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला क्योंकि आखिरी बार जब वनडे में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो जीत का सेहरा अफगानिस्तान के सिर बंधा था। 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से मात दी थी।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी दमदार लेकिन गेंदबाजी पर सवाल
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने पिछले मैच में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भी इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था। लेकिन ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटे तक रहा क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाज 351 रन के स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे बड़े चेज को अंजाम दे दिया था।
इंग्लैंड की परेशानी उनकी गेंदबाजी है - मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज के रहते हुए भी पिछले मुकाबले में रनों के पहाड़ की भी रक्षा नहीं कर पाए थे। साथ ही साथ तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, कार्स की जगह लेग स्निपर रेहान अहमद को दल में जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान की परेशानी ये है कि अगर उनकी सलामी जोड़ी, रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान, चल जाती है तो ये टीम बिल्कुल अलग लगती है। लेकिन इस जोड़ी को जल्दी तोड़ दिया गया तो फिर अफगानिस्तान का मिडिल ऑर्डर बिखर जाता है।
लाहौर की पिच का पेंच
लाहौर की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत है जिसकी झलक यहां खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में हमने देखी थी। ऐसे में एक बार फिर रनों की बारिश की संभावना की जा सकती है।
साथ ही शाम में शबनम (ओस) के आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी।
संभावित इंग्लैंड XI
इंग्लैंड को मजबूरी में एक परिवर्तन तो करना ही पड़ेगा, कार्स की जगह बेंच पर बैठे जेमी ओवर्टन या साकिब महमूद में से कोई एक अंतिम एकादश में आ सकता है। हालांकि रेहान भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन लाहौर की पिच को देखते हुए उनका खेलना मुश्किल है।
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन/साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
अफगानिस्तान XI
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन/साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS