इंग्लैंड पर 27 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच न जीतने का खतरा (प्रीव्यू)

Updated: Fri, Feb 28 2025 17:52 IST
Image Source: IANS
Michael Atherton: अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को इंग्लैंड की नजर होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने की। इंग्लैंड अब तक दो मैचों में दो हार झेल चुका है यानी एक और हारते हैं तो बिना जीत के सफर होगा समाप्त।

ऐसा होता है तो इंग्लैंड के इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं होगी। इससे पहले 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ था, लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट नॉक-आउट था और इंग्लैंड एक हार के साथ बाहर हो गए थे।

आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें छह बार जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा है तो इतने ही बार दक्षिण अफ्रीका ने भी जीत हासिल की है। अगर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां भी दोनों टीमों का हिसाब बराबर ही है। चार बार इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुक़ाबले हुए हैं, जहां दो बार इंग्लैंड ने जीता है तो दो बार दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है।

हालांकि आखिरी बार जब इन दोनों की वनडे विश्व कप 2023 में मुंबई में भिड़ंत हुई थी तो वहां दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। एक और चीज जो इस मैच को खास बनाती है वह ये है कि ग्रुप बी कौन टॉप करेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो वह ग्रुप बी के टेबल टपर रहेंगे, ये देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाले से होगा।

कराची की पिच का पेंच

कराची की पिच अब तक अच्छी स्पोर्टिंग विकेट रही है, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है। हालांकि शाम के बाद शबनम की वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। लेकिन जब तक गेंद गीली नहीं होती है तो तेज गेंदबाजों को दूधिया रोशनी में मदद भी मिलती है। उम्मीद है कि यहां टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। बात अगर मौसम की करें तो रावलपिंडी और लाहौर के उलट यहां मौसम साफ रहने का अंदेशा है।

संभावित इंग्लैंड XI

चोट से परेशान इंग्लैंड के लिए इस मैच में भी एक बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है। पिछले मैच में मार्क वुड चोट की वजह से अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे, ऐसे में उम्मीद है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में साकिब महमूद को मौका मिल सकता है।

हालांकि बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 पर जेमी स्मिथ को भेजने का खामियाजा भी इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में झेला है, ऐसे में अगर इस मैच में एक बार फिर जॉस बटलर ऊपर आते हैं और स्मिथ नीचे जाते हैं हैरानी नहीं होगी।

फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जॉस बटलर (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

संभावित दक्षिण अफ्रीका XI

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार इसी मैदान पर जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में हेनरिक क्लासेन हल्की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, उम्मीद थी कि रावलपिंडी मुकाबले में वह नजर आते। लेकिन बारिश की वजह से वह मुकाबला रद्द रहा था, ऐसे में उम्मीद होगी कि इस मैच में क्लासेन पहली बार खेल सकते हैं। क्लासेनआते हैं तो उनके लिए टोनी डिजार्जी को बाहर जाना पड़ सकता है।

संभावित दक्षिण अफ्रीका XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें