आईपीएल 2025 : 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने मुंबई में सीएसके के लिए की शानदार शुरुआत

Updated: Sun, Apr 20 2025 23:02 IST
Image Source: IANS
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में युवा खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार डेब्यू कर रहे हैं। 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू करते हुए, मुंबई के युवा खिलाड़ी म्हात्रे ने राहुल त्रिपाठी के स्थान पर 15 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।

इससे पहले शनिवार को 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन बाद म्हात्रे ने पहली पांच गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर अपने शानदारी बल्लेबाजी से किक्रेट में अपनी छाप छोड़ी।

मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज म्हात्रे क्रिकेट सीखने और खेलने के लिए प्रतिदिन उपनगरीय विरार से दक्षिण मुंबई तक 80 किलोमीटर की एकतरफा यात्रा करते हैं।

पहली गेंद पर जहां वह आउट होने से बचे तो वहीं, दूसरी गेंद पर उन्होंने धमाकेदार एक्शन दिखाया और ऑफ साइड के बाहर फुलिश क्रॉस-सीम डिलीवरी पर चौका जड़कर अपनी बल्लेबाजी का सबूत दिया। अगली गेंद पैड पर थी और म्हात्रे ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करके उसे मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। अगली गेंद शॉर्ट पिच की गई और म्हात्रे ने उसे दर्शकों के बीच खींचकर एक और छक्का जड़ा और उस ओवर में चार गेंदों पर 17 रन बनाए।

उन्होंने अगले दो ओवरों में चाहर को तीन और चौके लगाए और पावर-प्ले तक सीएसके का स्कोर 50 रन के पार कर दिया। हालांकि, चाहर की गेंद पर वह पवेलियन लौटे।

म्हात्रे ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने अपने तीसरे मैच में ही अपना पहला शतक जड़ दिया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 117 गेंदों पर 181 रन भी बनाए और एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने अगले दो ओवरों में चाहर को तीन और चौके लगाए और पावर-प्ले तक सीएसके का स्कोर 50 रन के पार कर दिया। हालांकि, चाहर की गेंद पर वह पवेलियन लौटे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें