चेन्नई को रोकना होगी लखनऊ के लिए बड़ी चुनौती (प्रीव्यू)

Updated: Thu, Apr 18 2024 16:48 IST
Image Source: IANS
Chennai Super Kings:

लखनऊ, 18 अप्रैल (आईएएनएस) शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे। पिछले सीज़न इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ को 12 रनों से पटखनी दी थी। अभी चेन्नई जीत के रथ पर सवार है तो लखनऊ के नवाब भी वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार हैं। इस मैच से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़ों का रुख़ करते हैं जिनकी छाप हमें शुक्रवार की शाम देखने मिल सकती है:

राहुल को पसंद है चेन्नई

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अब तक अपनी लय में वापस नहीं आ पाए हैं, वहीं उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि चेन्नई के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े ऐसे हैं कि शुक्रवार की शाम राहुल के नाम हो सकती है। राहुल ने चेन्नई के ख़िलाफ़ अब तक कुल 13 मैचों की 12 पारियों में 41.36 की औसत और 140.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 455 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं चेन्नई के ख़िलाफ़ राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी नाबाद 98 रनों का है।

शार्दुल कर सकते हैं लखनऊ की सलामी जोड़ी को परेशान

राहुल के अलावा उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक ने भी चेन्नई के ख़िलाफ़ दो अर्धशतक के साथ 335 रन बनाए हैं। हालांकि इन दोनों को ही शार्दुल ठाकुर कड़ी चुनौती दे सकते हैं। शार्दुल आईपीएल में अब तक दो दो बार इन दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं जबकि दीपक हुड्डा को भी शार्दुल दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि शार्दुल के ख़िलाफ़ राहुल ने 187.5 के स्ट्राइक रेट से भी रन बनाए हैं।

क्रुणाल बन सकते हैं लखनऊ की ढाल

चेन्नई की बल्लेबाज़ी लाइन अप काफ़ी मज़बूत है। उनके पास शुरुआत से लेकर निचले मध्य क्रम में तेज़ गति से खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में क्रुणाल पंड्या अपनी गेंद से कोई कमाल दिखा सकते हैं। वह आईपीएल में अब तक अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को दो दो बार अपना शिकार बना चुके हैं जबकि रहाणे ने उनके ख़िलाफ़ 111.6 और जडेजा ने 100 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं। जडेजा ने अब तक क्रुणाल की 15 गेंदों का ही सामना किया है लेकिन वह दो बार पवेलियन का रास्ता देखने पर मजबूर भी हुए हैं।

कौन बनेगा गायकवाड़ की काट?

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर फ़ॉर्म में आने के संकेत दिए थे। लखनऊ के गेंदबाज़ों का उन्होंने आईपीएल में उतना सामना तो नहीं किया है लेकिन जितना भी किया है उस दौरान सिर्फ़ एक गेंदबाज़ को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज़ उन्हें पवेलियन का रास्ता नहीं दिखा पाया है। रवि बिश्नोई ने एक बार गायकवाड़ को अपना शिकार ज़रूर बनाया है लेकिन गायकवाड़ ने उनके ख़िलाफ़ 154.5 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं। वहीं गायकवाड़ ने क्रुणाल के ख़िलाफ़ भी 183.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें