IPL 2025: हार्दिक पांड्या ही करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, 16.35 करोड़ में हुए हैं रिटेन

Updated: Fri, Nov 01 2024 12:49 IST
Image Source: IANS

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा दोनों ही काफ़ी ख़ुश दिखाई दिए। पिछले सीज़न की तमाम आलोचनाओं के बाद भी हार्दिक को रिटेन किया गया और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि उनके लिए पिछला साल बहुत उथल-पुथल भरा रहा था लेकिन यह साल उनके लिए शानदार रहा है। उन्‍हें वापस से बहुत सारा प्‍यार मिला है, जिसे पाकर वह अभिभूत हैं।

हार्दिक ने कहा, "यह शानदार रहा। मुझे वापस बहुत सारा प्यार मिला है। यही तो मेरी दुनिया है। मैंने हमेशा यहां से शुरू हुई अपनी यात्रा का ज़‍िक्र किया है। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर हासिल किया है। हर साल एक विशेष साल होता है और यह उससे भी अधिक विशेष साल होने जा रहा है।"

"पांच लोग जिन्होंने एक साथ अच्छी यादें संजोकर रखी हैं। हम पांच अंगुलियां हैं लेकिन एक मुट्ठी हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। भाईचारा, दोस्ती और हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।"

वहीं पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी गंवाने के बाद इस साल भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप जिताने वाले रोहित भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने पर ख़ुश हैं। उनका मानना है कि उन्‍होंने इसी शहर से अपना क्रिकेट शुरू किया था और अपने करियर के अंतिम वर्षों में वह इसी शहर में क्रिकेट खेलकर खु़श रहेंगे।

रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

"जब से मैंने इस प्रारूप से संन्‍यास लिया है, तब से मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है।"

रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें