मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Updated: Thu, Apr 11 2024 19:18 IST
Image Source: IANS
Royal Challengers Bengaluru:

मुंबई, 11 अप्रैल(आईएएनएस) मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के 25वें मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओस पड़ी है इसलिए वो चेज़ करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी सकारात्मक हैं और आज भी उनकी कोशिश होगी कि आरसीबी पर शुरू में ही दबाव बनाया जाए। पीयूष की जगह श्रेयस को टीम में जगह मिली है।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है और विराट के अलावा भी अन्य खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है लेकिन वह इस मैच को नए अवसर के तौर पर देख रहे हैं। आरसीबी में तीन बदलाव हैं। जैक्स, महिपाल और वैशाख को टीम में लाया गया है।

टीमें:

मुंबई : इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्जी , जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल

बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लाॅमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉप्ली, आकाश दीप

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें