ईशान किशन-रोहित शर्मा को पैट कमिंस से है ख़तरा (प्रीव्यू)

Updated: Sun, May 05 2024 18:40 IST
Image Source: IANS
Royal Challengers Bengaluru:

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस) सोमवार को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। हैदराबाद जहां प्ले-ऑफ़ में जाने की अपनी दावेदारी को मज़बूत करना चाहेगी तो वहीं मुंबई अब अपना सम्मान बचाने उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं और मामला लगभग बराबरी का रहा है। मुंबई ने 12 तो वहीं हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। मुंबई की 12 में से एक जीत सुपर ओवर में आई थी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े अहम आंकड़े।

किशन-रोहित को कमिंस से है ख़तरा

मुंबई की ओपनिंग जोड़ी इशान किशन और रोहित शर्मा का सीज़न मिला-जुला रहा है, लेकिन उनसे उनकी टीम को अधिक अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत है। हालांकि, पैट कमिंस के रहते हुए यह काम मुश्किल हो सकता है। कमिंस ने टी20 क्रिकेट में रोहित को आठ पारियों में तीन बार आउट किया है। रोहित ने इस दौरान 146.15 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत केवल 19 का रहा है। दूसरी ओर किशन को कमिंस ने पांच पारियों में चार बार चलता किया है। तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर किशन का कमिंस के ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट केवल 104.76 का रहा है और उनका औसत भी केवल 5.5 का है।

हार्दिक को करना होगा अपने प्रदर्शन में सुधार

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह सीज़न व्यक्तिगत प्रदर्शन और कप्तानी दोनों में निराशाजनक जा रहा है। बल्ले से हार्दिक ने इस सीज़न 11 पारियों में 19.80 की औसत से 198 रन बनाए हैं। 2020 से आईपीएल में कप्तान के तौर पर यह पांचवां सबसे कम बल्लेबाज़ी औसत है। 2022 में रोहित ने 19.14 की औसत से 268 रन बनाए थे और हार्दिक के प्रदर्शन में यदि सुधार नहीं हुआ तो वह उनसे भी आगे जा सकता हैं। इस सीज़न हार्दिक ने नौ पारियों में 11 की इकॉनमी और 37.12 की औसत से आठ विकेट लिए हैं। 2022 से अब तक यह उनकी सबसे ख़राब इकॉनमी है। पिछले दो सीज़न में उनकी इकॉनमी क्रमशः 7.27 और 9.12 की रही थी।

बुमराह हैं मुंबई के अकेले योद्धा

जसप्रीत बुमराह ने हर सीज़न की तरह इस सीज़न भी मुंबई की गेंदबाज़ी को शानदार तरीके से लीड किया है। बुमराह ने इस सीज़न 11 मैचों में 6.25 की इकॉनमी और 16.11 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। मुंबई के अन्य गेंदबाज़ों ने मिलकर 43 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.73 और औसत 42.11 की रही है। इस सीज़न कम से कम 10 पारियों में गेंदबाज़ी कर चुके लोगों में बुमराह की इकॉनमी और औसत दोनों ही सबसे बेहतर हैं। पावरप्ले में बुमराह ने 17 ओवर में पांच की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं। 7-15 ओवर के बीच उन्होंने 12 ओवर में 6.32 की इकॉनमी से तीन और 16-20 ओवर के बीच 14.5 ओवर में 6 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

नितीश बन रहे हैं हैदराबाद के नए सुपरस्टार

नितीश कुमार रेड्डी ने इस सीज़न 154 की स्ट्राइक-रेट और लगभग 55 की औसत से 219 रन बना दिए हैं 21 साल से कम की उम्र में वह हैदराबाद के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। इस सीज़न उन्होंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ आतिशी बल्लेबाज़ी की है। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 191 की स्ट्राइक-रेट और 41.33 की औसत से 124 रन बनाए हैं तो वहीं तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने 123 की स्ट्राइक-रेट और 95 की औसत से 95 रन बनाए हैं। इस साल खेल रहे 21 साल से कम उम्र के बल्लेबाज़ों में नितीश दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें