अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार से हैरान माइकल एथरटन

Updated: Mon, Oct 16 2023 14:31 IST
Image Source: IANS

ICC Cricket World Cup Match: मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड की अफगानिस्तान से 69 रन की चौंकाने वाली हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने खिलाड़ियों, विशेषकर गेंदबाजों की आलोचना करते हुए उन्हें "अंडरकुक्ड" बताया यानि अपरिवक्व।

यह जीत पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में रविवार को अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़ दिया।

अफगानिस्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ 284 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम 215 रनों पर सिमट गई।

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए माइकल एथरटन ने कहा, "इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद खराब है। चाहे वोक्स हो या सैम हर कोई रन लुटा रहा है। इसके कई कारण हैं, ये खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में अपने आपको सही से फिट नहीं कर पा रहे हैं।

"मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत की। शुरुआती ओवरों में हीपांच वाइड, एक फ्री हिट। बेयरस्टो से एक मिसफील्ड जो चार रन के लिए चली गई।"

किसी भी प्रारूप में अफगानिस्तान से पहली हार के बाद इंग्लैंड को टूर्नामेंट में अपने पहले तीन मैचों में केवल एक जीत मिली और शेष छह ग्रुप मैचों में गलती की कोई गुंजाइश नहीं रह गई।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड का अगला मुकाबला 21 अक्टूबर को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि अफगानिस्तान का मुकाबला 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें