सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम की नज़रें पहली सीरीज़ जीत पर

Updated: Sun, Jul 28 2024 15:54 IST
Image Source: IANS
Sri Lanka: श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला रविवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुक़ाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।

मथिशा पतिराना और सूर्यकुमार यादव पर होंगी नज़रें

कोलंबो स्‍ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए मथिशा पतिराना लंका प्रीमियर लीग में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, जहां पर उन्‍होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए। वह अपनी डेथ ओवर गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान उनकी 7.02 की इकॉनमी रही है जो डेथ में कम से कम पांच ओवर करने वाले गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पतिराना ने पारी के पहले 10 ओवर में कभी भी एक ओवर से अधिक नहीं किया। भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी पतिराना 10 ओवर के बाद गेंदबाज़ी करने आए और महत्वपूर्ण चार विकेट लिए। आईपीएल से पतिराना के पास भारतीय बल्‍लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करने का अच्‍छा अनुभव भी है।

पूर्ण रूप से कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव की यह पहली सीरीज़ है और पहले ही मैच में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाकर उन्होंने दिखाया है कि कप्तानी का उनकी बल्लेबाज़ी पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है और वह इस टीम के ख़िलाफ़ 6 मैचों में 62 की औसत और 168 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

संभावित एकादश:

पूर्ण रूप से कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव की यह पहली सीरीज़ है और पहले ही मैच में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाकर उन्होंने दिखाया है कि कप्तानी का उनकी बल्लेबाज़ी पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है और वह इस टीम के ख़िलाफ़ 6 मैचों में 62 की औसत और 168 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

भारत: 1 यशस्‍वी जायसवाल, 2 शुभमन गिल, 3 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 4 सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), 5 हार्दिक पांड्या , 6 रिंकू सिंह , 7 रियान पराग, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 रवि बिश्‍नोई, 11 मोहम्‍मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें