वनडे सीरीज: भारत ए ने जीती सीरीज, दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 9 विकेट से हराया

Updated: Sun, Nov 16 2025 19:04 IST
Image Source: IANS
भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को दूसरे अनाधिकारिक वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। भारत ए को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 27.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका 30.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। लहुान ड्री प्रिटोरियस ने 21, डियान फोरेस्टर ने 22, और डेलानो पोटगीटर ने 23 रन बनाए।

भारत ए की तरफ से निशांत संधु ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 7 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए महज 16 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 5 ओवर में 21 रन देकर 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4.3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान तिलक वर्मा को 1 विकेट मिला।

निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका 30.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। लहुान ड्री प्रिटोरियस ने 21, डियान फोरेस्टर ने 22, और डेलानो पोटगीटर ने 23 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर भारत ए टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला वनडे भारत ए ने 4 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें