टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की 15 सदस्यीय टीम घोषित, जतिंदर सिंह को मिली कमान
ओमान ने साल की शुरुआत में एशिया कप में खेलने वाली टीम में 5 बदलाव किए हैं। जतिंदर पिछली टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्हें मौका दिया गया है।
ओमान चौथी बार मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहा है। इससे पहले ओमान ने 2016, 2021 और 2024 में पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप खेला था।
ओमान को आगामी विश्व कप के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें भी शामिल हैं। ओमान अपने चौथे प्रदर्शन में शानदार छाप छोड़ने की कोशिश करेगा।
इस टीम ने आईसीसी एशिया-ईएपी क्वालीफायर के जरिए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। यह टीम 9 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ओमान का पहला मैच कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा। यह टीम 12 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ने के बाद 14 फरवरी को आयरलैंड का सामना करेगी। इसके बाद 20 फरवरी को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टी20 विश्व कप 2026 में 7 से 20 फरवरी के बीच कुल 40 ग्रुप मुकाबले खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 स्टेज में प्रवेश करेंगी, जो 21 फरवरी से 1 मार्च के बीच आयोजित होगा।
इस टीम ने आईसीसी एशिया-ईएपी क्वालीफायर के जरिए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। यह टीम 9 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ओमान का पहला मैच कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा। यह टीम 12 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ने के बाद 14 फरवरी को आयरलैंड का सामना करेगी। इसके बाद 20 फरवरी को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावाले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेड्रा, शफीक जान, आशीष ओदेदारा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।