पाकिस्तान आईसीसी महिला चैंपियनशिप में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार

Updated: Wed, May 22 2024 19:50 IST
Pakistan set to take on England in ICC Women's Championship matches (Image Source: IANS)
ICC Women:

डर्बी, 22 मई (आईएएनएस) पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार है जो डर्बी में काउंटी मैदान में गुरूवार को शुरू होगी। दूसरा वनडे 26 मई को टांटन में और तीसरा मैच 29 मई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25, का हिस्सा है। यह इस चक्र में पाकिस्तान की आठवीं और अंतिम सीरीज होगी।

पाकिस्तान 10 टीमों की महिला चैंपियनशिप में 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इस प्रतियोगिता की शीर्ष पांच टीमें मेजबान भारत के साथ विश्व कप 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।

इससे पहले दौरे पर दोनों टीमें तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भिड़ी थीं जिसे मेजबान ने 3-0 से जीता था।

टीमें :

पाकिस्तान महिला: निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा जफर, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल , सिदरा अमीन, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर

इंग्लैंड महिला: हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स, चार्ली डीन, डेनिएल व्याट, केट क्रॉस, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, माइया बाउचियर, नेट शिवर-ब्रंट, सारा ग्लेन, सोफी एक्लेस्टोन और टैमी ब्यूमोंट

वनडे सीरीज का शेड्यूल:

23 मई - पहला वनडे, डर्बी

26 मई - दूसरा वनडे, टॉन्टन

29 मई - तीसरा वनडे, चेम्सफोर्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें