पर्थ टेस्ट 2 दिन में समाप्त होने से हमारे मुनाफे में भारी कमी आई: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ
Also Read: LIVE Cricket Score
ग्रीनबर्ग ने कहा कि हालांकि इस बात से मैं खुश हूं कि पहले दो दिन रिकॉर्ड संख्या में लोग आए। पहले दिन 51,531, फिर दूसरे दिन 49,983 लोग आए। कुल 101,514 लोगों की यह रिकॉर्ड संख्या थी। पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हुए टेस्ट को देखने के लिए कुल 96,463 लोग पहुंचे थे। वह टेस्ट 4 दिन चला था और भारतीय टीम विजयी रही थी।