रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का साथ खेलना बेहतर विकल्प: मोहम्मद कैफ

Updated: Sat, Jan 17 2026 11:50 IST
Image Source: IANS
Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम को 14 जनवरी को राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसके बाद इस फॉर्मेट में उनकी जगह पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं। पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा से बेहतर बताया है।

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "वनडे में अगर आपको अक्षर या जडेजा में से किसी एक को चुनना हो, तो अक्षर काफी आगे हैं। अक्षर का स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी क्षमता और छक्के मारने की काबिलियत जडेजा से बेहतर है। गेंदबाजी में भी अक्षर बेहतर हैं। अक्षर नई गेंद से जल्दी स्ट्राइक ले सकते हैं, जबकि जडेजा पावरप्ले के बाद आते हैं। टीम के संतुलन के लिहाज से अक्षर को बाहर रखना समझ से परे है।"

कैफ ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी को चुनकर टीम को नुकसान हुआ और जडेजा के साथ अक्षर को खिलाना ज्यादा बेहतर विकल्प होता। मैं चाहता हूं कि जडेजा और अक्षर एक साथ खेलें। दोनों लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं, लेकिन बॉलिंग का अंदाज अलग है। अक्षर नई गेंद से सबसे असरदार हैं और उनकी मौजूदगी टीम को स्ट्राइक और विविधता देती है।

अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया से बाहर रखा गया है।

कैफ ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी को चुनकर टीम को नुकसान हुआ और जडेजा के साथ अक्षर को खिलाना ज्यादा बेहतर विकल्प होता। मैं चाहता हूं कि जडेजा और अक्षर एक साथ खेलें। दोनों लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं, लेकिन बॉलिंग का अंदाज अलग है। अक्षर नई गेंद से सबसे असरदार हैं और उनकी मौजूदगी टीम को स्ट्राइक और विविधता देती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जडेजा के वनडे करियर पर नजर डालें तो 2009 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले जडेजा ने 209 मैचों की 141 पारियों में 52 बार नाबाद रहते हुए 32.50 की औसत से 13 अर्धशतक लगाते हुए 2,893 रन बनाए हैं। वहीं 232 विकेट लिए हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें