सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे

Updated: Tue, Apr 15 2025 14:30 IST
Image Source: IANS
Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई के 17-वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है। उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये के बराबर राशि मिलेगी।

म्हात्रे ने अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके नाम दो प्रथम श्रेणी और दो लिस्ट ए शतक हैं। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनके नाम चार लिस्ट ए पारियों में सात विकेट भी हैं।

सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने बताया, "वह चेन्नई में ट्रायल के लिए आए थे और नेट्स में हमारे साथ जुड़े थे। इन युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना एक सुखद एहसास है। वे निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं। सीएसके भी कुछ इसी तरह की क्रिकेट खेलती है और हम खिलाड़ियों को खुलकर और आक्रामकता से खेलने की आजादी देते हैं। उनका नेट्स अच्छा गया था और वहां उपस्थित हमारे स्टाफ के लोग उनसे बहुत प्रभावित हुए थे। उनको दल में शामिल करके हम बहुत उत्साहित हैं।"

एशिया कप 2024 के दौरान म्हात्रे ने इंडिया अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई थी। इसके बाद ईरानी कप के लिए वह मुंबई की सीनियर टीम में चुने गए। तबसे वह प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में मुंबई के नियमित सदस्य हैं।

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा भी आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने उनकी जगह कर्नाटक के युवा बल्लेबाज आर स्मरण (21) को 30 लाख रूपये में शामिल किया है।

एशिया कप 2024 के दौरान म्हात्रे ने इंडिया अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई थी। इसके बाद ईरानी कप के लिए वह मुंबई की सीनियर टीम में चुने गए। तबसे वह प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में मुंबई के नियमित सदस्य हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें