प्रीमियर लीग: एर्लिंग हालैंड सबसे तेज 100 गोल करने वाले फुटबॉलर बने, एलन शीयरर का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Wed, Dec 03 2025 09:44 IST
Image Source: IANS
नॉर्वे के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को मौजूदा समय का बेहतरीन फुटबॉलर यूं ही नहीं माना जाता है। हालैंड ने प्रीमियर लीग इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इसे साबित भी कर दिया है। हालैंड प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज 100 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

एर्लिंग हालैंड ने मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हुए फुलहम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की। हालैंड ने प्रीमियर लीग के 111वें मैच में अपने 100 गोल पूरे किए। उन्होंने एलन शीयरर के रिकॉर्ड को तोड़ा। शीयरर ने प्रीमियर लीग के 124 मैचों में 100 गोल किए थे। हॉलैंड ने 111 मैच में ही 100 गोल करते हुए शीयरर के सबसे तेज 100 गोलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज 100 गोल करने वाले खिलाड़ी बनने के बाद एर्लिंग हालैंड ने कहा, "यह गर्व का क्षण है। 100 गोल का क्लब एक बहुत बड़ी बात है। इसे इतनी जल्दी करना अविश्वसनीय है। मैं गर्वित हूं, मैं खुश हूं।"

हालैंड ने कहा, "मैंने यह कई बार कहा है कि सिटी के स्ट्राइकर को बहुत सारे गोल करने चाहिए। यह मेरा काम है और मैं यही करने की कोशिश करता हूं। मुझे हैट्रिक करनी चाहिए थी, इसके लिए मुझे कुछ मौके मिले थे।"

प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज 100 गोल करने वाले खिलाड़ी बनने के बाद एर्लिंग हालैंड ने कहा, "यह गर्व का क्षण है। 100 गोल का क्लब एक बहुत बड़ी बात है। इसे इतनी जल्दी करना अविश्वसनीय है। मैं गर्वित हूं, मैं खुश हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच में मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 5-4 से हराया। मैनचेस्टर की फुलहम पर यह लगातार 19वीं जीत है। इंग्लिश फुटबॉल का ये भी एक रिकॉर्ड है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें