भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में शुक्रवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। हाईस्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत के साथ ही ये मैच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस के महंगे स्पेल के लिए भी जाना जाएगा। जैक फाउल्केस के नाम मैच के दौरान ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसे वे जल्द भूलना चाहेंगे।
23 साल के जैक फाउल्केस को न्यूजीलैंड का उभरता हुआ प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज माना जाता है, लेकिन शुक्रवार का दिन उनका नहीं था। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की ऐसी धुनाई की कि उनके नाम एक निराशाजनक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जैक फाउल्केस न्यूजीलैंड की तरफ से एक टी20 मैच में सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, फाउल्केस ने सिर्फ 3 ओवर ही फेंके थे, उसके बावजूद उनका स्पेल न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे महंगा टी20 स्पेल हो गया।
जैक फाउल्केस ने 3 ओवर में 67 रन दिए। भारतीय पारी का तीसरा ओवर उनके स्पेल का पहला ओवर था। इस ओवर में 1 नो बॉल और तीन वाइड सहित उन्होंने 24 रन लुटाए। इसके बाद वह भारतीय पारी का नौवां ओवर लेकर आए जो उनका दूसरा ओवर था। इस ओवर में 4 चौके और 1 छक्का सहित 25 रन बने। जैक फाउल्केस ने अपने शुरुआती 2 ओवर में 49 रन लुटा दिए।
टी20 में अपने शुरुआती 2 ओवर में किसी भी गेंदबाज ने इतने रन नहीं लुटाए थे, लेकिन जैक फाउल्केस की दुर्गति यहीं नहीं रूकी। 14वें ओवर में वह अपना तीसरा ओवर लेकर आए। पिछले 2 ओवर से उनका यह ओवर किफायती था और इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का सहित 18 रन बने। कुल 3 ओवर में जैक फाउल्केस ने 67 रन लुटाए और टी20 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। साथ ही टी20 में 3 ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए। फाउल्केस मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके।
जैक फाउल्केस ने 3 ओवर में 67 रन दिए। भारतीय पारी का तीसरा ओवर उनके स्पेल का पहला ओवर था। इस ओवर में 1 नो बॉल और तीन वाइड सहित उन्होंने 24 रन लुटाए। इसके बाद वह भारतीय पारी का नौवां ओवर लेकर आए जो उनका दूसरा ओवर था। इस ओवर में 4 चौके और 1 छक्का सहित 25 रन बने। जैक फाउल्केस ने अपने शुरुआती 2 ओवर में 49 रन लुटा दिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे। भारत ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। 200 या उससे अधिक का लक्ष्य पीछा करते हुए यह सबसे कम गेंदों पर हासिल की गई जीत थी।