रणजी ट्रॉफी : दिल्ली के खिलाफ तन्मय अग्रवाल का शतक, वापसी की कोशिश में हैदराबाद
नेक्स्टजेन क्रिकेट ग्राउंड में जारी इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली ने पहली पारी 529/4 के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में हैदराबाद ने 58 ओवरों के खेल तक 3 विकेट खोकर 262 रन बना लिए हैं। यहां से दिल्ली के पास 267 रन की लीड शेष है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 24 के स्कोर तक अर्पित राणा (7) और यश ढुल (0) का विकेट गंवा चुकी थी।
यहां से सनत सांगवान ने कप्तान आयुष बडोनी के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। आयुष 72 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से सनत ने आयुष दोसेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 319 रन जोड़ते हुए दिल्ली को मजबूत स्थिति में ला दिया। दोसेजा ने 279 गेंदों में 5 छक्कों और 25 चौकों के साथ 209 रन बनाए, जिसके बाद सनत ने अनुज रावत के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन जोड़ते हुए टीम को 500 के पार पहुंचा दिया।
सनत सांगवान 211 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुज रावत ने 29 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से चामा वी मिलिंद ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि बी पुन्नैया ने एक विकेट अपने नाम किया।
इसके जवाब में हैदराबाद की ओर से तन्मय अग्रवाल और गहलोत राहुल सिंह ने पहले विकेट के लिए 65 रन जुटाए। राहुल 35 रन बनाकर आउट हुए।
सनत सांगवान 211 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुज रावत ने 29 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से चामा वी मिलिंद ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि बी पुन्नैया ने एक विकेट अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से तन्मय अग्रवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए हैदराबाद की टीम को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की। इस पारी में शुरुआती तीनों विकेट आयुष बडोनी ने अपने नाम किए हैं।