संजू सैमसन और तिलक वर्मा को मौके का इंतजार, बेहद खास उपलब्धि के हैं करीब

Updated: Tue, Dec 09 2025 08:52 IST
Image Source: IANS
Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को अगर इस मुकाबले में मौका मिलता है, तो वे बेहद खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

तिलक वर्मा ने अब तक 36 टी20 मैचों की 33 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 996 रन बनाए हैं। 4 रन बनाते ही उनका नाम भारत के उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएगा जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1,000 रन बनाने की उपलब्धि है। पूरी संभावना है कि कटक में तिलक को मौका मिलेगा और वह ये खास उपलब्धि हासिल करेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टी20 में 1,000 रन के बेहद करीब हैं। सैमसन ने 51 मैचों की 43 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 995 रन बनाए हैं। उन्हें 1,000 का आंकड़ा छूने के लिए महज 5 रन की और जरूरत है। कटक टी20 में मौका मिलने की स्थिति में वह ये आंकड़ा छू सकते हैं।

तिलक वर्मा ने अब तक 36 टी20 मैचों की 33 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 996 रन बनाए हैं। 4 रन बनाते ही उनका नाम भारत के उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएगा जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1,000 रन बनाने की उपलब्धि है। पूरी संभावना है कि कटक में तिलक को मौका मिलेगा और वह ये खास उपलब्धि हासिल करेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की तरफ से अब तक 12 बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में 1,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस सूची में रोहित शर्मा (4,231), विराट कोहली (4,188), सूर्यकुमार यादव (2,754), केएल राहुल (2,265), हार्दिक पांड्या (1,860), शिखर धवन (1,759), एमएस धोनी (1,617), सुरेश रैना (1,605), ऋषभ पंत (1,209), युवराज सिंह (1,177), श्रेयस अय्यर (1,104) और अभिषेक शर्मा (1,012) का नाम शामिल है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें