दूसरा टी20: जीत का क्रम जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा है पिच का मिजाज?
मंगलवार को कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 से मात दी थी। इस मुकाबले में भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 59) की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 12.3 ओवरों में 74 रन पर सिमट गई।
यहां आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 5 मैच जीत चुकी है। इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। आस-पास कोई लंबा स्टैंड न होने की वजह से यहां ओस का ज्यादा असर नहीं पड़ता।
मोहाली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।
इस मुकाबले में भारत को बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से उम्मीदें होंगी। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक, कप्तान एडेन मार्करम, देवाल्ड ब्रेविस से खासा उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला और कॉर्बिन बॉश अपना जलवा दिखा सकते हैं।
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के पास टी20 फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने का शानदार मौका होगा। पंड्या इस मुकाम को हासिल करने से महज 1 ही कदम दूर हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 19 मैच जीते, जबकि 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहे। इनके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है।
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के पास टी20 फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने का शानदार मौका होगा। पंड्या इस मुकाम को हासिल करने से महज 1 ही कदम दूर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीकी टीमः एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, देवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, डोनोवन फरीरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्त्जे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स।