स्मैट: ईशान किशन ने रचा इतिहास, फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने

Updated: Thu, Dec 18 2025 19:00 IST
Image Source: IANS
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। झारखंड की कप्तानी कर रहे किशन ने हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में शतक लगाया है। किशन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ईशान किशन ने हरियाणा के इस फैसले को गलत साबित किया।

झारखंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे किशन ने मात्र 45 गेंदों पर शतक लगाया। किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके लगाए।

किशन के अलावा कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंद पर 5 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली। किशन और कुशाग्र ने दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। अनुकूल रॉय 20 गेंद पर 40 और रॉबिन मिंज 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाकर हरियाणा को जीत के लिए 263 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

किशन के अलावा कुमार कुशाग्र ने भी 38 गेंद पर 5 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली। किशन और कुशाग्र ने दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। अनुकूल रॉय 20 गेंद पर 40 और रॉबिन मिंज 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

ईशान किशन ने अपने शतक के साथ एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए अपना दावा ठोका है। किशन वनडे विश्व कप 2023 तक नियमित रूप से वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे। उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का अवसर मिला था, लेकिन 2024 की शुरुआत से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई है। सैयद मुश्ताक अली फाइनल में लगाया शतक कहीं न कहीं चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ खींचेगा।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें