Women's T20 World Cup: दुबई में होगी स्कॉटलैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर, देखें Match Preview

Updated: Tue, Oct 08 2024 17:17 IST
Image Source: IANS

South Africa: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 अक्तूबर को पहला मैच स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होगा। स्कॉटलैंड का पहला वर्ल्ड कप अब तक उनकी उम्मीदों के विपरीत गया है और उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 16 रनों की हार झेलनी पड़ी जबकि वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध उन्हें 50 गेंद शेष रहते छह विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ़्रीका भी इस मैच में इंग्लैंड के हाथों सात विकेट की हार झेलकर आ रहा है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के चलते दक्षिण अफ़्रीका की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई। हालांकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मिली 10 विकेट की जीत के चलते उनका नेट रन रेट काफ़ी बेहतर है।

दक्षिण अफ़्रीका की टीम में अभी तक चोट की कोई ख़बर नहीं है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शारजाह में दोपहर का मैच खेलने के बाद 48 घंटे से भी कम समय में उन्हें खेलने उतरना है, लिहाज़ा ऐसी स्थिति में वे अपने खिलाड़ियों का वर्कलोड कैसे प्रबंधित करते हैं।

स्कॉटलैंड ग्रुप बी की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और उनके नेट रन रेट भी -1.897 है। यहां एक और हार उन्हें वर्ल्ड कप से लगभग बाहर कर देगी। वहीं दक्षिण अफ़्रीका अगर दुबई में बड़ी जीत हासिल कर लेती है तब वह अंक तालिका में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच सकती है।

यह पहली बार होगा जब दक्षिण अफ़्रीका और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट के किसी प्रारूप में पहली बार आमने सामने होंगे। दुबई में दिन में होने वाले इस मैच में अधिक तापमान एक बार फिर अहम पहलू होगा क्योंकि यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

नॉनकुलुलेको म्लाबा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं और वह इस मैच में भी दक्षिण अफ़्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। विशेषकर दिन के मैच में गेंद के अधिक टर्न होने की अपेक्षा है। पिछली बार दुबई में खेलते हुए उन्होंने चार विकेट लिए थे, लिहाज़ा इस बार भी उनकी टीम को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : लॉरा वुल्‍फ़ार्ट (कप्तान), अन्नेका बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नडीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मिक डीराइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेश्नी नायडु , टुमी सेखुखुने, क्लोई ट्राइऑन

नॉनकुलुलेको म्लाबा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं और वह इस मैच में भी दक्षिण अफ़्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। विशेषकर दिन के मैच में गेंद के अधिक टर्न होने की अपेक्षा है। पिछली बार दुबई में खेलते हुए उन्होंने चार विकेट लिए थे, लिहाज़ा इस बार भी उनकी टीम को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें