टी20: 15 छक्के और 11 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने यूएई ए के खिलाफ ठोके 144 रन
शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक लगाते हुए 20 ओवरों में भारत का स्कोर 4 ओवर में 297 तक पहुंचा दिया।
सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 42 गेंद पर 15 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 144 रन की असाधारण पारी खेली। सूर्यवंशी के सामने यूएई के सभी गेंदबाज हताश नजर आए और असफल साबित हुए। सूर्यवंशी ने 32 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह यूएई ए के गेंदबाजों पर आक्रमण किया उसे देख ऐसा लग नहीं रहा था कि वे मात्र 15 साल के बल्लेबाज हैं। उनकी बाजुओं में किसी 25 साल के लड़के की ताकत है जिसके बल्ले पर आते ही गेंद बाउंड्री पार कर जाती है।
शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक लगाते हुए 20 ओवरों में भारत का स्कोर 4 ओवर में 297 तक पहुंचा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
वैभव सूर्यवंशी के अलावा कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंद पर 6 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा नमन धीर ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए।