थाईलैंड की नताया बूचाथम, रोसेनन कानोह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

Updated: Mon, Dec 22 2025 17:26 IST
Image Source: IANS
थाईलैंड की नताया बूचाथम और रोसेनन कानोह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बूचाथम-कनोह के इस फैसले ने सभी को चौंकाया है।

39 वर्षीय ऑलराउंडर बूचाथम ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। वह क्षेत्रीय और वैश्विक मंच पर थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम के उदय में प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार रही हैं, जिन्होंने बाएं हाथ की टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और एक भरोसेमंद ऑफ-स्पिनर के रूप में योगदान दिया है।

बूचाथम ने 13 वनडे मुकाबलों में 12 विकेट हासिल करने के साथ 165 रन बनाए। वहीं, 116 टी20 मुकाबलों में 10.89 की औसत के साथ 126 विकेट लेने के अलावा, 1,035 रन भी बनाए।

वह एक दशक से भी अधिक समय तक थाईलैंड महिला टीम की आधारशिला रहीं, उन्होंने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में टीम की सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में उपस्थिति और कई एशिया कप अभियान शामिल हैं। वह हाल ही में आईसीसी इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम की सदस्य रही हैं।

बूचाथम ने एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिनके योगदान को थाईलैंड क्रिकेट कभी भूल नहीं सकता है।

वह एक दशक से भी अधिक समय तक थाईलैंड महिला टीम की आधारशिला रहीं, उन्होंने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में टीम की सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में उपस्थिति और कई एशिया कप अभियान शामिल हैं। वह हाल ही में आईसीसी इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम की सदस्य रही हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

19 दिसंबर 2025 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अंतिम पारी खेलने वाली रोसेनन कानोह ने एसईए गेम्स विमेंस टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मलेशिया के खिलाफ 21 रन की नाबाद बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। यह उनके अंततराष्ट्रीय करियर की सबसे बेहतरीन पारी भी थी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें