त्रिकोणीय टी20 सीरीज फाइनल: श्रीलंका की निराशाजनक बल्लेबाजी, पाकिस्तान को मिला 115 का लक्ष्य

Updated: Sat, Nov 29 2025 20:30 IST
Image Source: IANS
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने पर मजबूर श्रीलंका 19.1 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को 19.1 ओवर में सिर्फ 114 पर समेट दिया। पारी की शुरुआत करने आए कामिल मिशारा एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का मुकाबला किया। कामिल ने 47 गेंद पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। कुसाल मेंडिस 14 रन बनाकर दूसरे और पाथुम निसांका 11 रन बनाकर तीसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे।

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्जा और साईम अयूब ने 1-1 विकेट लिए।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को 19.1 ओवर में सिर्फ 114 पर समेट दिया। पारी की शुरुआत करने आए कामिल मिशारा एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का मुकाबला किया। कामिल ने 47 गेंद पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। कुसाल मेंडिस 14 रन बनाकर दूसरे और पाथुम निसांका 11 रन बनाकर तीसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

पिच स्पिनरों को मदद दे रही है। ऐसे में हसरंगा पर दूसरी पारी में नजरें रहेंगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें