Cricket World Cup: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की अटकलों के बीच तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने कहा है कि खिलाड़ी सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकते हैं। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी से जुड़े फैसलों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।
'डेलीस्टार' के हवाले से शोरिफुल ने कहा, "हमारा काम मैच में प्रदर्शन करना है। हम वर्ल्ड कप में जाएंगे या नहीं, यह हमारे हाथ में नहीं है।"
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 'प्लेयर ऑफ द सीजन' का अवॉर्ड जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए शोरिफुल ने कहा है कि वर्ल्ड कप को लेकर अटकलों से खिलाड़ियों का ध्यान उनकी मुख्य जिम्मेदारी से नहीं भटकना चाहिए।
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी के तौर पर, हमारी जिम्मेदारी यह सोचना है कि हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूं।"
शोरिफुल ने माना कि एक बड़े ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले अनिश्चितता चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है।
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी के तौर पर, हमारी जिम्मेदारी यह सोचना है कि हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने के लिए अपनी टीम भारत में नहीं भेजेगा। दोनों देशों में बिगड़ते रिश्तों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बीसीबी ने पहले मांग की थी कि उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। हालांकि, आईसीसी ने बुधवार को दोहराया कि टी20 वर्ल्ड कप तय शेड्यूल के अनुसार ही होगा। बांग्लादेश के मैच भारत में खेले जाएंगे।