बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 'सुपर-6' में जगह बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ग्रुप-बी से सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी।
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ग्रुप-बी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम सिर्फ 199 रन पर सिमट गई। यूएसए ने 6 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।
यहां से उत्कर्ष श्रीवास्तव ने साहिल गर्ग के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों में 51 रन जोड़े। साहिल 60 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम 89 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान श्रीवास्तव 65 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से अदनित झांब ने मोर्चा संभाला। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 199 के स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच आदित कप्पा के साथ आठवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। अदनित ने 69 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 68 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से इकबाल हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि अल फहाद, शहरयार अहमद और मोहम्मद रिजान हुसैन ने 2-2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली। जवाद अबरार ने रिफत बेग के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में 78 रन की साझेदारी की।
यहां से अदनित झांब ने मोर्चा संभाला। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 199 के स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच आदित कप्पा के साथ आठवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। अदनित ने 69 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 68 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से इकबाल हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि अल फहाद, शहरयार अहमद और मोहम्मद रिजान हुसैन ने 2-2 विकेट निकाले।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अजीजुल हकीम तमीम ने कलम सिद्दीकी अलीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। अजीजुल 82 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कलम सिद्दीकी ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से ऋत्विक अप्पिडी, श्रीवास्तव और साहिल गर्ग ने 1-1 विकेट निकाला।