यूपीसीए लखनऊ टी20 के टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करेगी

Updated: Thu, Dec 18 2025 16:54 IST
Image Source: IANS
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट के पैसे लौटाने का निर्णय लिया है। टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसकी जानकारी यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने दी।

प्रेम मनोहर गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि गवर्निंग बॉडी द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को आसानी से रिफंड करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू होगी। जिन्होंने ऑनलाइन खरीदा है, उन्हें ऑनलाइन रिफंड किया जाएगा। सिर्फ सर्विस चार्ज काटे जाएंगे। बाकी, सारा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं जिन लोगों ने ऑफलाइन टिकट खरीदा है, उन्हें रिफंड करने के लिए, हम इकाना स्टेडियम में बूथ लगाने जा रहे हैं। रिफंड का प्रोसेस वहीं से शुरू होगा और इसके लिए अखबारों में एक विज्ञापन दिया जाएगा। सभी दर्शकों को सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।"

गुप्ता ने कहा, "हमें बहुत दुख है कि मैच नहीं हो पाया। हमने मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। हम अपने सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं जो मैच देखने की उम्मीद में दूर-दूर से आए थे। उन्होंने अपना समय दिया, लेकिन भगवान की मर्जी से मैच नहीं हो पाया।"

उन्होंने कहा, "टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू होगी। जिन्होंने ऑनलाइन खरीदा है, उन्हें ऑनलाइन रिफंड किया जाएगा। सिर्फ सर्विस चार्ज काटे जाएंगे। बाकी, सारा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं जिन लोगों ने ऑफलाइन टिकट खरीदा है, उन्हें रिफंड करने के लिए, हम इकाना स्टेडियम में बूथ लगाने जा रहे हैं। रिफंड का प्रोसेस वहीं से शुरू होगा और इसके लिए अखबारों में एक विज्ञापन दिया जाएगा। सभी दर्शकों को सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें