अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर के कप्तान होंगे जेम्स एंडरसन

Updated: Tue, Jun 17 2025 22:48 IST
Image Source: IANS
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में वह लंकाशायर की कप्तानी करेंगे।

नियमित कप्तान मार्क हैरिस अपने पहले बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इसी वजह से एंडरसन को कप्तानी सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद वह फिर से लंकाशायर की कप्तानी संभाल लेंगे। किसी भी पेशेवर टीम की कप्तानी का एंडरसन का यह पहला मौका है।

जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट की वजह से मौजूदा सत्र में केवल एक ही मैच खेल पाए हैं। एंडरसन की कप्तानी में लंकाशायर अपना अगला मैच रविवार से केंट के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ मैच होना है।

एंडरसन ने विटैलिटी ब्लास्ट के 4 मैचों में 10 विकेट लेते हुए अपनी लय हासिल कर ली है। वह इस फॉर्म को अब रेड बॉल में दोहराना चाहेंगे।

लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "एंडरसन ने केवल एक बार कप्तानी की है। वो, दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था। काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कप्तानी उनके लिए गर्व और हमारे लिए भी बेहद रोमांचक होगी। उनके पास मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है।"

इस सत्र में जेम्स एंडरसन लंकाशायर के तीसरे कप्तान होंगे। सीजन की शुरुआत टीम ने कीटन जेनिंग्स की कप्तानी में की थी। लेकिन, टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस वजह से उनकी जगह मार्क हैरिस को कप्तानी सौंपी गई। कोच डेल बेनकेनस्टीन भी पद से हट गए थे।

लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "एंडरसन ने केवल एक बार कप्तानी की है। वो, दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था। काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कप्तानी उनके लिए गर्व और हमारे लिए भी बेहद रोमांचक होगी। उनके पास मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें