एक टीम के तौर पर हमें बेहतर होने की जरूरत है : ऋषभ पंत

Updated: Wed, Nov 26 2025 16:40 IST
Image Source: IANS
Second Test Match Between India: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 408 रन के अंतर से गंवा दिया। बतौर कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी पहली सीरीज गंवाई। पंत का मानना है कि एक टीम के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर होना होगा।

सीरीज गंवाने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, "यह हार निराशाजनक है। एक टीम के तौर पर हमें बेहतर होने की जरूरत है। आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा कि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। आप जानते हैं, इस तरह की सीरीज में अगर आप बहुत ज्यादा सोचते हैं, तो आपको सीखना होगा और एक टीम के तौर पर टिके रहना होगा।"

पंत ने स्वीकारा है कि मेहमान टीम ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से साउथ अफ्रीका ने सीरीज में दबदबा बनाया, लेकिन आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते। भविष्य में हम बेहतर होंगे और इससे सीखेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैच में ऐसे पल आते हैं जब आपको एक टीम के तौर पर, एक बैटिंग यूनिट के तौर पर फायदा उठाना होता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम लंबे समय तक उनका फायदा नहीं उठा सके। इसकी वजह से हमें पूरी सीरीज गंवानी पड़ी। मुझे लगता है कि सकारात्मक बात यह होगी कि हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे, और हमें उसमें बेहतर होना होगा।"

पंत ने स्वीकारा है कि मेहमान टीम ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से साउथ अफ्रीका ने सीरीज में दबदबा बनाया, लेकिन आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते। भविष्य में हम बेहतर होंगे और इससे सीखेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 288 रन की बढ़त हासिल की और अपनी दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन ही बना सकी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें