वेस्टइंडीज की दो महिला खिलाड़ियों पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Updated: Thu, Jun 19 2025 15:24 IST
Image Source: IANS
West Indies: वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी आलियाह एलीने और कियाना जोसेफ पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

दोनों खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने' से संबंधित है।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में बताया कि एलीने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। जब अंपायर ने एलीने को आउट करार दिया, तो उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए मैदान से बाहर जाने में देरी की थी।

जोसेफ ने भी कुछ ऐसा ही किया था, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में दो डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं।

एलेन और जोसेफ, दोनों ही अपने-अपने अपराध स्वीकार कर चुकी हैं। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

इन दोनों खिलाड़ियों पर ऑन-फील्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स, निमाली परेरा, थर्ड अंपायर कैंडेस ला बोर्डे और फोर्थ अंपायर मारिया एबॉट ने आरोप लगाए थे।

लेवल-1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या फिर दो डिमेरिट अंक हैं।

सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में लगातार दो जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

मेजबान वेस्टइंडीज ने शुरुआती मैच में चार विकेट से जीत के साथ सीरीज की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार रखने में नाकाम रही।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमश: 40 और 166 रन (डीएलएस पद्धति) से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।

मेजबान वेस्टइंडीज ने शुरुआती मैच में चार विकेट से जीत के साथ सीरीज की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार रखने में नाकाम रही।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें