WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी

Updated: Sat, Jan 10 2026 15:04 IST
Image Source: IANS

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला डबल हेडर शनिवार को खेला जा रहा है। डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों का सीजन का यह पहला मैच है। इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन के आगाज के लिए दमदार खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।

मेग लैनिंग के रूप में यूपी वॉरियर्ज नए कप्तान के साथ उतरी है। पिछले तीन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रहीं लैनिंग बेशक बतौर कप्तान खिताब जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन तीनों सीजन टीम को फाइनल में लेकर गईं। यूपी वॉरियर्ज एक भी फाइनल नहीं खेली है। ऐसे में टीम लैनिंग के नेतृत्व में नए सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेगी।

गुजरात जायंट्स पिछले सीजन प्लेऑफ में जरूर पहुंची थी, लेकिन ओवरऑल तीनों सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। एश्ले गार्डनर की कप्तानी में टीम इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने उतरेगी। कप्तानी के साथ गार्डनर पर टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार भी रहेगा। गार्डनर गुजरात के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

पिछले तीन सीजन में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं। दोनों टीमें 3-3 बार विजेता रही हैं। आज के मैच जीतकर दोनों टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका है।

यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन:

डिएंड्रा डॉटिन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन:

Also Read: LIVE Cricket Score

सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें