महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Updated: Sat, Oct 18 2025 15:14 IST
Image Source: IANS
न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप 2025 के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बगैर किसी बदलाव के उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। ब्रियरने इलिंग के स्थान पर ली ताहुहू को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम जीत दर्ज करते हुए अगले दौर की उम्मीदों को कायम रखने उतरी है।

न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 1 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि पाकिस्तान की टीम शुरुआती चारों मुकाबले गंवाकर सबसे अंतिम स्थान पर है।

कोलंबो में शनिवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है। पिच की सतह सूखी और सख्त है। यहां बल्लेबाजी मुश्किल नजर आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इस पिच पर स्पिनर्स हावी हो सकते हैं।

पाकिस्तान को बल्लेबाजी में सिदरा अमीन और मुनीबा अली से उम्मीदे हैं। वहीं, गेंदबाजी में नाशरा संधू और फातिमा सना न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सूजी बेट्स, बुक हॉलिडे और सोफी डिवाइन से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जेस केर और अमेलिया केर के सामने संभलकर खेलना होगा।

इस मुकाबले में अगर सूजी बेट्स 75 रन बना लेती हैं, तो वह 6 हजार रन पूरा कर लेंगी। सिर्फ 68 रन बनाने के साथ बेट्स, चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़कर महिला वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सूजी बेट्स, बुक हॉलिडे और सोफी डिवाइन से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जेस केर और अमेलिया केर के सामने संभलकर खेलना होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू और ईडन कार्सन।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें