टैमी और एमी का वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन मेरे लिए अहम : एडवर्ड्स

Updated: Sun, Jun 08 2025 17:54 IST
Image Source: IANS
Charlotte Edwards: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के दौरान टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस की मजबूत बल्लेबाजी साझेदारियों को देखना उनके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड की जीत के साथ चार्लोट के कोचिंग कार्यकाल की यादगार और रोमांचक शुरुआत हुई है।

चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, "इंग्लैंड टीम के साथ वापस आना बेहद खास रहा है। बतौर कोच मेरे करियर की शानदार शुरुआत हुई है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित तौर पर बेहद प्रभावी रहा।"

एडवर्ड्स ने कहा, "मैं वास्तव में सभी नए खिलाड़ियों को देखती हूं जो टीम में आए हैं। सभी ने मिले अवसरों का लाभ उठाया है। टीम को आगे बढ़ाने के लिए वास्तव में हमें इसी की जरूरत भी है। मुझे यकीन है कि भारत के साथ होने वाली सीरीज और भी मजेदार होने वाली है।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सीरीज में जीत ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में नेट सेवियर ब्रंट के पूर्णकालिक कार्यकाल की शानदार शुरुआत को भी चिह्नित किया। ब्रंट ने कहा, "यह सीरीज मजेदार रही। मैंने सीखा है कि मेरी स्पीच बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं, उन पर सुधार की जरूरत है। लेकिन हां, मुझे लगता है कि अब तक सभी के साथ काम करके मुझे मजा आया है। (सोफिया) डंकले (टी20 में) जाहिर तौर पर शीर्ष पर वापस आ गई थी और उसके खेल से ऐसा नहीं लगा जैसा वह लंबे समय बाद खेल रही थी।"

एडवर्ड्स ने कहा, "मैं वास्तव में सभी नए खिलाड़ियों को देखती हूं जो टीम में आए हैं। सभी ने मिले अवसरों का लाभ उठाया है। टीम को आगे बढ़ाने के लिए वास्तव में हमें इसी की जरूरत भी है। मुझे यकीन है कि भारत के साथ होने वाली सीरीज और भी मजेदार होने वाली है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें