Premier League Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बीसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 16वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "इस वेन्यू पर ओस एक फैक्टर रही है। यह जानना अच्छा होता है कि कितना चेज करना है। हमें अच्छी फील्डिंग और बॉलिंग करनी होगी। इसके साथ ही पिछले मैच में की गई गलतियों को भी सुधारना होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, "हम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते। यह एक अहम मैच है।" हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मैच से पहले टीम की मीटिंग हुई, उम्मीद है कि टीम अपनी योजनाओं को इस मैच में लागू कर सकेगी। अमेलिया केर टीम में वापस आ गई हैं, जबकि कैरी चोट की वजह से बाहर हैं।
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतना होगा। मुंबई इंडियंस 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने आरसीबी के विरुद्ध 3 विकेट से मुकाबला हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच अपने नाम किए थे। इसके बाद टीम ने लगातार 3 मुकाबले गंवाए।
दूसरी ओर, लगातार 5 मुकाबले जीतने के साथ आरसीबी ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उसके विजयरथ को रोक दिया। आरसीबी एक बार फिर जीत की लय वापस पाना चाहेगी।
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतना होगा। मुंबई इंडियंस 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने आरसीबी के विरुद्ध 3 विकेट से मुकाबला हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच अपने नाम किए थे। इसके बाद टीम ने लगातार 3 मुकाबले गंवाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: सजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल और पूनम खेमनार।