संभावनाओं का साल 2026: भारत में इस साल आयोजित होने वाले प्रमुख स्पोर्ट्स इवेंट

Updated: Fri, Jan 02 2026 23:36 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत में इस साल क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग और बैडमिंटन जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें दुनिया के कोने-कोने से खिलाड़ी आएंगे। आइए, इन इवेंट्स के बारे में जानते हैं।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है।

एशियन चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल: इसका आयोजन नई दिल्ली में 2-14 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसमें सीनियर और जूनियर श्रेणियों की कई स्पर्धाएं होंगी, जिसमें शीर्ष निशानेबाज पेरिस ओलंपिक में क्वालीफिकेशन का टिकट पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

एटीपी चैलेंजर टूर 2026 के टेनिस टूर्नामेंट: भारत इस साल चार एटीपी चैलेंजर टूर इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। ये बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली और पुणे में आयोजित होंगे। एटीपी चैलेंजर टूर पुरुषों के प्रोफेशनल टेनिस का सेकेंड लेवल का टूर्नामेंट माना जाता है। यह एटीपी टूर के ठीक बाद आता है। आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर इसके बाद तीसरे स्तर का टूर्नामेंट है।

बेंगलुरु ओपन 5-10 जनवरी के बीच होगा, जबकि चेन्नई ओपन का आयोजन 9-15 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली ओपन (16-22 फरवरी) और पुणे चैलेंजर एटीपी 75 (23 फरवरी-1 मार्च) के बीच आयोजित होगा।

एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: अहमदाबाद में 1-10 अप्रैल के बीच एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 का आयोजन होगा। यह भारत में इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) की ओर से निर्धारित नई वजन श्रेणियों के तहत होने वाली पहली एशियाई चैंपियनशिप होगी।

बेंगलुरु ओपन 5-10 जनवरी के बीच होगा, जबकि चेन्नई ओपन का आयोजन 9-15 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली ओपन (16-22 फरवरी) और पुणे चैलेंजर एटीपी 75 (23 फरवरी-1 मार्च) के बीच आयोजित होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300: लखनऊ में 24-29 नवंबर के बीच सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें 20 देशों के 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में कुल करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपये की इनामी राशि है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें