संभावनाओं का साल 2026: घरेलू क्रिकेट में इन पांच युवा क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर होगी नजर

Updated: Sat, Jan 03 2026 16:12 IST
Image Source: IANS
भारत के घरेलू क्रिकेट की संरचना बेहद मजबूत है। टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी देश की टीम में अपनी जगह बनाते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में रणजी ट्रॉफी, वनडे फॉर्मेट में विजय हजारे ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाती है। आइए उन युवा क्रिकेटरों पर एक नजर डालते हैं जिनसे साल 2026 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली इन प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में संभावना है।

भारतीय युवा खिलाड़ियों में सबसे चमकदार नाम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का है। बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यवंशी भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। साथ ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सदस्य हैं। साल 2025 सूर्यवंशी के लिए वैभव वाला साल रहा। आईपीएल हो, भारत की अंडर-19 टीम हो, या बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट हो, हर टीम के लिए खेलते हुए हर फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन निकले। वैभव ने अपने प्रदर्शन से सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई है। इसलिए साल 2026 में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

21 साल के कुमार कुशाग्र के प्रदर्शन पर भी इस साल नजर रहेगी। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर कुमार कुशाग्र के लिए भी साल 2025 अच्छा रहा था। झारखंड को 2025 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में कुशाग्र का अहम रोल रहा था। वह टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। 10 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 422 रन बनाए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों की 4 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से वे 332 रन बना चुके हैं। उनकी दमदार बल्लेबाजी की वजह से ही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के लिए उन्हें 7.2 करोड़ में खरीदा था। इस साल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कुशाग्र के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

24 साल के प्रियांश आर्या घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। प्रियांश आईपीएल में शतक लगा चुके हैं और खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थापित कर चुके हैं। प्रियांश राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं, ऐसे में इस साल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

25 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रभावित करने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था। उस टेस्ट के बाद से वह टीम से बाहर हैं और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

कंबोज ने हरियाणा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और 11 मैचों में 21 विकेट लिए थे। 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 93, 29 लिस्ट ए मैचों में 50, और 41 टी20 मैचों में 55 विकेट ले चुके कंबोज पर साल 2026 में चयनकर्ताओं की नजर रहेगी। वह आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं।

25 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रभावित करने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था। उस टेस्ट के बाद से वह टीम से बाहर हैं और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

यश ठाकुर तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 86, 48 लिस्ट ए मैचों में 72, और 73 टी20 में 108 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल के 21 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। 2026 में इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर भी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर होगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें