राशिद खान के अजीबोगरीब शॉट को देखकर फैन ने कहा 'पुष्पा शॉट', देखें वीडियो

Updated: Wed, Jan 19 2022 15:34 IST
Image Source: Google

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी जलवे बिखेरने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो एक नया शॉट खेलते नज़र आ रहे है जिसके बाद अब इस शॉट को एक फैन ने 'Push-Pa' शॉट नाम दिया है।

फिरकी के जादूगर राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहते हैं और समय-समय पर फैंस के लिए अपने प्रैक्टिस के वीडियो भी अपलोड करते हैं। उन्होंने हाल ही में भी अपनी बैटिंग प्रैटिक्स का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो अपना नया और अजीबोगरीब शॉट खेलते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने फैंस से अपने इस शॉट को नाम देने को कहा है। जिसपर लगातार ही फैंस राशिद के शॉट की तारीफ कर रहे है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

राशिद के इस वीडियो पर लगातार ही कमेंट आ रहे है, जिस पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कमेंट किये हैं। हालांकि कई फैंस ने इस शॉट को नाम भी दिया है। कुछ फैंस ने इसे कड़क शॉट कहा है, तो कुछ ने बैटमिंटन शॉट, तो वहीं एक ने इसे झा़डू शॉट बताया है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इसी बीच एक फैन ने राशिद के इस शॉट को अल्लु अर्जुन की ब्लॉक बास्टर मूवी पुष्पा का नाम दिया है। फैन ने कमेंट में लिखा है कि 'Push..pa Shot' इस फैन के इस कमेंट पर लाइक की बारिश हो रही है और जो इसे पढ़ रहा है उन्हें भी ये नाम काफी पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें