स्टुअर्ट ब्रॉड ने बना डाला महारिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बने

Updated: Wed, Jul 19 2023 21:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन 600 टेस्ट विकेट हासिल किए और हमवतन जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा ट्रैविस हेड को पवेलियन की राह दिखाते हुए हासिल किया। 

ब्रॉड ने अपने 166वें टेस्ट में पहली पारी के 50वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उनके 600 विकेट में से 394 इंग्लैंड में आए हैं, जबकि 206 विदेश से आए हैं। 37 वर्षीय ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619) और एंडरसन (688) के बाद 600 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।

अपना 166वां टेस्ट खेल रहे ब्रॉड ने सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली है, जबकि 200 मैचों के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। इसके अलावा ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 

टेस्ट में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट

149 विकेट- स्टुअर्ट ब्रॉड

148 विकेट- इयान बॉथम

128- बॉब विलिस

115- जेम्स एंडरसन

109- विल्फ्रेड रोड्स

टॉस के समय बेन स्टोक्स ने कहा कि, "हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। (यह बताए जाने पर कि ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद कोई भी टीम नहीं जीती है) हमारे लिए ऐसा करने का अच्छा समय होगा। स्पष्टता से मदद मिलती है, पिछले गेम में भी हमारी मानसिकता वही थी। पिछले सप्ताह मौसम के बारे में काफ़ी बात की थी लेकिन आज उतना खराब नहीं लग रहा है। हमें अडॉप्ट करना होगा।"

उन्होंने आगे कहा कि, "यदि खेल उस पॉइंट पर पहुंच जाता है जहां हमें चीजों को आगे बढ़ाने की जरूरत है तो हम ऐसा करने में सक्षम होंगे, हम स्वाभाविक रूप से इसी तरह खेलते हैं। एंडरसन शानदार रहे हैं। वह कंट्रोल के मामले में बहुत कुछ प्रदान करता है, उसके साथ किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। मोइन तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेम पर प्रभाव डाल सकते हैं। वह कॉम्पिटिशन में सक्षम है और ब्रूक से कुछ भी छीन नहीं सका।"

चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। 

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें